Skip to main content

Sitemap

Comments

Popular posts from this blog

ई कॉमर्स क्या होता है आज हम इस पोस्ट में ई कॉमर्स के बारे में जानेंगे ?

ई कॉमर्स क्या होता है ? भारत अब पूर्ण रूप से डिजिटली दुनिया की ओर बढ़ चुका है। क्योंकि, भारत में तकरीबन कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। चाहे कपड़े खरीदना हो, मोबाइल खरीदना हो, मोबाइल बेचना हो, टीवी, फ्रीज, इत्यादि सभी घर बैठे चुटकियों में खरीदा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है की बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल इत्यादि की खरीदारी तो कर लेते हैं। लेकिन, उन्हें यह जानकारी नहीं होती की जहां से वे कपड़े, मोबाइल, इत्यादि की खरीदारी कर रहे हैं। उसी को E Commerce कहा जाता है। मित्रों आज इस लेख के जरिए ई कॉमर्स क्या होता है ? ई कॉमर्स के लाभ क्या-क्या है ? ई कॉमर्स के नुकसान क्या-क्या है ? इत्यादि की डिटेल्स समझेंगे। What Is E Commerce In Hindi ? ऑनलाइन सामग्री खरीदना की प्रक्रिया और ऑनलाइन सामग्री बेचने की प्रक्रिया को ही E Commerce कहा जाता है। E Commerce को लोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स भी बोलते हैं। ई कॉमर्स के लाभ क्या-क्या है ? अगर देखा जाए तो E Commerce के कई सारे लाभ होते हैं। इसीलिए कई सारे व्यक्ति E Commerce के जरिए सामग्री खरीदना पसंद करते हैं। तो आइए नीचे E Commerce के

फल की दुकान कैसे खोलें ?

फल की दुकान कैसे खोलें ? वर्तमान समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू कर पैसे कमाने के बारे में विचार कर रहे हैं, क्योंकि सभी को लगता की नौकरी में जितना लाभ है उससे कई गुना ज्यादा लाभ एक बिजनेस से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में बिजनेस शुरुआत करने के लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च बिजनेस प्लान के लिए ही किया जा रहा है। लोग कई वेबसाइट के लेख को फॉलो कर अनेकों बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं। इसी तरह आज के इस पोस्ट में हम आपको फल की दुकान की शुरुआत कैसे करें इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। फलों की दुकान का व्यवसाय का बाजार कितना बड़ा है ? सोचने वाली बात यह है कि कोई भी बिजनेस एक कामयाब बिजनेस कैसे बन पाता है, तो इसका जवाब है कि कोई भी बिजनेस एक कामयाब बिजनेस तभी बन पाता है जब उस बिजनेस का मार्केट बड़ा हो। जैसे कि हम फलों की दुकान के बिजनेस के बारे में चर्चा कर रहे हैं, तो इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिस व्यक्ति की आय काफी कम है वह भी हफ्ते में फलों का सेवन दो बार करते हैं, तो ऐसे में आप सोच र सोच सकते हैं क

20000 रुपए में शुरू करने बोनसाई पौधे की खेती, होगी लाखों में कमाई ?

20,000 रुपए में शुरू करने बोनसाई पौधे की खेती, होगी लाखों में कमाई ? क्या आप Bonsai Plant के बारे में जानते हैं ? अगर नहीं जानते तो बता दें, Bonsai Plant कई लोगों के लिए एक खास पौधा है। कई लोग अपने घर को सुंदर एवं आकर्षित बनाने के लिए बोनसाई प्लांट का उपयोग करते हैं। लेकिन, बहुत से आदमी को यह जानकारी नहीं होता है की बोनसाई प्लांट से लाखों रुपए की Earning की जा सकती है।  अब बहुत सारे लोग सोच रहें होंगे की बोनसाई पौधे की खेती करने में कितना पैसा खर्च करना होगा, बोनसाई पौधे से कितना पैसा कमा सकते हैं, इत्यादि। तो आइए हम इस लेख के जरिए बोनसाई पौधे से जुड़ी सभी प्रश्नों के उत्तर जानने की कोशिश करते हैं।  बोनसाई पौधे की रेट कितनी होती है ? (Bonsai Plant Rate) जैसा की मैने ऊपर बताया है बोनसाई प्लांट अभी के समय में कई लोगों के लिए एक खास पौधा बन चुका है। क्योंकि, बहुत आदमी यह सोचते हैं की बोनसाई पौधा उनके लिए काफी Lucky पौधा है। इसके अलावा कई लोग Bonsai Plant को घर में इसलिए लगाना चाहते हैं ताकि, उनका घर सौंदर्य भरा दिखे। जिसके कारण बोनसाई पौधा की डिमांड बढ़ना लाजमी है। हालांकि, बहुत से लोग जा